On Thursday, the security forces foiled a terror attack plot like Pulwama in Jammu and Kashmir. Here IED (Improvised Explosive Device) plant was installed in a Santro vehicle near Pulwama, which was identified in time. The bomb disposal squad defused this bomb in time.
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को पुलवामा जैसे आतंकी हमले की साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया . यहां पुलवामा के पास एक सैंट्रो गाड़ी में IED (इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस) प्लांट की गई थी, जिसकी समय रहते हुए पहचान कर ली गई. बम डिस्पोज़ल स्क्वायड ने वक्त रहते ही इस बम को डिफ्यूज़ कर दिया.
#JammuKashmir #Pulwama #IED